कांड्रा Bipin Varshney इंडियन रेलवे के वन स्टेशन वन प्रोडक्ट अभियान में कांड्रा रेलवे स्टेशन का भी चयन किया गया है. भारत में भारतीयता चलाने की अनोखी पहल के नाम से आरंभ हुए इस कार्यक्रम के तहत रेलवे स्टेशनों में स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल लगाए जाएंगे.
इसी कड़ी में शुक्रवार को कांड्रा रेलवे स्टेशन में स्वदेशी उत्पादों का एक स्टॉल लगाया गया जो एक पखवाड़े तक चलेगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए स्टॉल की संचालिका सीमा पांडे ने बताया कि स्वदेशी उत्पादों के इस स्टॉल में चाय, कॉफी जैसे पेय पदार्थों के स्वदेशी विकल्प उपलब्ध होंगे, जो ना सिर्फ सेहत के लिए लाभदायक होंगे बल्कि उपभोक्ता चाय कॉफी जैसे पेय पदार्थों से होने वाले नुकसान से भी बच सकेंगे .यह उत्पाद पूरी तरह स्वदेशी और हर्बल हैं. इससे पूर्व स्टॉल का उद्घाटन समाजसेवी अनीता शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने अपने संबोधन में लोगों से स्वदेशी उत्पादों को रोजमर्रा के जीवन में उपयोग में लाने का आवाहन किया.
video
मौके पर कांड्रा स्टेशन अधीक्षक एनके पांडे, सुनील कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, अनिल बास्के, संत प्रसाद शुक्ला सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.