कांड्रा/ Bipin Varshney नीलांचल वर्कर्स यूनियन के निर्वाचित कमेटी को पिछले दिनों अपर निबंधक श्रमिक संघ रांची झारखंड सरकार द्वारा मान्यता दिया गया. यूनियन द्वारा पत्र की कॉपी कंपनी प्रबंधन को देने के पश्चात आज 6 मई को ओसीएल आयरन एंड स्टील लिमिटेड (नीलांचल) कंपनी ने नीलांचल वर्कर्स यूनियन के महासचिव तपन कुमार मंडल को मान्यता पत्र सौंपी. जिसमें बताया गया कि सब रजिस्ट्रार ट्रेड यूनियन झारखंड रांची के पत्रांक संख्या 763/ 23.04.2024 को जारी उप रजिस्ट्रार के पत्र द्वारा सूचित किया गया कि संलग्न सूची के अनुसार आपके यूनियन प्रतिनिधियों का नाम ट्रेड यूनियन अधिनियम 1926 के तहत ‘बी’ में दर्ज किया गया है. उपरोक्त के आलोक में आप एक मात्र यूनियन है जिसके प्रतिनिधियों के नाम ट्रेड यूनियन अधिनियम 1926 के तहत ‘बी’ शब्द में पंजीकृत है हम आपके अनुरोध को स्वीकार करते हुए आपके यूनियन को तत्काल प्रभाव से मान्यता देते है.
वहीं आज कंपनी के वरीय महाप्रबंधक जीडी वाजपेई ने औपचारिक घोषणा करते हुए कंपनी सभागार में यूनियन के अध्यक्ष राम हांसदा सहित पूरे टीम का स्वागत किया. इस दौरान कंपनी के वरीय महाप्रबंधक जीडी वाजपेई ने कहा कि यूनियन और कंपनी आपसी सामंजस्य बनाते हुए कर्मचारी हित के लिए जो भी मामले सामने आएंगे उसे कंपनी जरूर पूरा करेगी.
बाईट
जीडी बाजपेयी (महाप्रबंधक)
वहीं यूनियन अध्यक्ष राम हांसदा ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता होगी कि सरकार द्वारा लागू जो भी लाभ मजदूरों को मिलना चाहिए उन्हें दिलवाने का कार्य करेंगे. वहीं मान्यता पत्र सौंपते समय सभागार में यूनियन अध्यक्ष राम हांसदा, महासचिव तपन कुमार मंडल, उपाध्यक्ष राजा टुडू,कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर मंडल, सहसचिव भीम मांझी, कम्पनी के एच आर से रवि सिंह, नीलांबर मिश्रा, विवेक पाठक, तपन प्रमाणिक नारायन टुडू, गुरूचरण मंडल, दिलीप हेंब्रम,अभिराम मंडल, मंगल मंडल, श्रीकांत गोप, सुनील टुडू,गोपाल प्रमाणिक के अलावा अन्य यूनियन सदस्य उपस्थित थे.
ज्ञात हो कि जनवरी 2022 को मजदूरों ने तत्कालीन यूनियन से बगावत करते हुए समानांतर यूनियन का गठन करते हुए कम्पनी प्रबंधक से मांग की थी कि तत्कालीन यूनियन को रद्द करते हुए वर्तमान में गठित नीलांचल वर्कर्स यूनियन को मान्यता दें. जिसके बाद जुलाई 2022 में कम्पनी प्रबंधक ने तत्कालीन राकेश्वर पांडेय के यूनियन की मान्यता रद्द करते हुए इसकी सूचना उप श्रम आयुक्त जमशेदपुर को दी थी. तत्पश्चात कम्पनी परिसर में पहली बार चुनाव कराने का जिम्मा चुनाव पदाधिकारी सह रिटर्निंग अधिकारी कृष्णा लोहार को बनाया गया है. वहीं बलराम माझी, महावीर मंडल को चुनाव समिति का मेम्बर बनाया गया है. जिन्होंने 20 अक्टूबर 2022 को विधिवत चुनाव करवाया था. जहां निर्विरोध अध्यक्ष पद पर राम हांसदा को बनाया गया था एवं उपाध्यक्ष राजा टुडू, कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर मंडल, महासचिव तपन कुमार मंडल, सहसचिव भीम माझी आदि सदस्य ने चुनाव जीता था.
बाईट
राम हांसदा