कांड्रा: सरायकेला जिले में भीषण गर्मी पड़ने लगी है. गर्मी बढ़ने के साथ ही पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है. कांड्रा स्थित एसकेजी कॉलोनी के वार्ड नंबर 13 में बने चापाकल की हालत खराब हो गई है.
विज्ञापन
चापाकल के पास बनने सीमेंट का पक्का पूरी तरीके से टूट चुका है, साथ ही पानी के निकास का जो प्रबंध किया गया था, वह भी टूट चुका है. जिसके कारण सारा पानी रोड पर बह जाता है. इसको लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही है. चापाकल के पास काफी गड्ढा हो गया है जिसके कारण सारा पानी वहां इकट्ठा हो जाता है. सीमेंट का पक्का टूट जाने से लोगों को पानी भरने में भी काफी परेशानी होती है. लोगों ने इसकी जानकारी पंचायत को दी थी, परंतु पंचायत के प्रतिनिधियों द्वारा कोई कार्यवाई नहीं की गई है, जिसके कारण लोगों में काफी रोष व्याप्त है.
विज्ञापन