कांड्रा (Bipin Varshney) सरायकेला- खरसावां जिला के रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड में शुक्रवार दोपहर हुए दुर्घटना में मारे गए स्थाई कामगार 32 वर्षीय डुमरा निवासी राजू मंडल के परिजनों को कंपनी प्रबंधन तत्काल 1500000 रुपए मुआवजा देगी तथा मृतक की पत्नी को कंपनी में स्थाई नौकरी दी जाएगी. इसके साथ साथ मृतक के बच्चों के एजुकेशन के लिए भी कंपनी प्रबंधन हर संभव मदद मुहैया कराएगी.
शनिवार को कंपनी प्रबंधन मजदूर यूनियन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ हुई वार्ता के बाद मुआवजे पर सहमति बनी. राजू मंडल को ट्रक खाली करने के उपरांत दूसरे ट्रक द्वारा बैक करते समय पीछे से ठोकर मार दी गई थी. जिससे उसके सर पर गंभीर चोटे आई थी और ब्लडिंग होना चालू हो गया था. जिसके बाद राजू वहीं पर गिर गया था. आनन- फानन में घायल राजू मंडल को टाटा मुख्य अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों द्वारा जाचोंपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया.
video
इस घटना पर कम्पनी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राम हांसदा ने दुःख व्यक्त करते हुए प्रबंधक से परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की थी. आज की वार्ता में कंपनी प्रबंधन की ओर से वरीय महाप्रबंधक जीडी बाजपेई, निर्देशक दीपचंद लामा, सीनियर ऑफिसर सूरज सिंह,मजदूर यूनियन की ओर से अध्यक्ष राम हांसदा, उपाध्यक्ष राजा टुडू, जनप्रतिनिधियों की तरफ से जिप सदस्य पिंकी मंडल, डुमरा ग्राम प्रधान दिलीप मंडल,पंचायत समिति सदस्य संजय हांसदा,महासचिव तपन मंडल, सह सचिव भीम माझी,कोषाध्यक्ष बुद्धेश्वर मंडल, बुजलू मंडल, तपन प्रमाणिक, श्रीकांत गोप वार्ड सदस्य मानिक मंडल, मृतक के भाई लक्खीकांत मंडल के अलावा यूनियन सदस्य एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
बाईट-
कंपनी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राम हांसदा
बाईट-
जीप सदस्य पिंकी मंडल
बाईट-
महाप्रबंधक जी डी बाजपेई