कांड्रा (विपिन वार्ष्णेय) रतनपुर स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड की ओर से सोमवार को सीएसआर के तहत डुमरा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र गिद्दीवेड़ा में बच्चों के बीच पठन- पाठन सामग्रियों का वितरण किया गया. इस दौरान केंद्र के 30 नन्हें- मुन्ने बच्चों के बीच बैग, रबर, पेंसिल, कॉपी, किताब आदि वितरित किया.
इससे पूर्व कम्पनी प्रबंधक द्वारा डुमरा पंचायत की मुखिया और उपमुखिया को बुके देकर सम्मानित किया गया. कंपनी द्वारा बीते दिनों डुमरा में भी बच्चों के बीच पठन- पाठन सामग्रियों का वितरण किया गया था.
कार्यक्रम में डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा, उपमुखिया कुमारी रेनुका सिंह की उपस्थिति में पठन- पाठन सामग्री वितरण किया गया. इस दौरान कंपनी की ओर से मानव संसाधन एवं कार्मिक विभाग प्रमुख गंगाधर बाजपेयी, सीएसआर के विकास चौधरी, विजय साहू, आंगनवाड़ी सेविका रूसी मार्डी, सहायिका रेखा मार्डी, नीलांचल यूनियन से उपाध्यक्ष राजा टुडू, महामंत्री तपन मंडल, शैलेन्द्र मंडल, जगन्नाथ मंडल, पलटन हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
Reporter for Industrial Area Adityapur