कांड्रा (Bipin Varshney) सरायकेला- खरसावां जिले के कांड्रा थाना अंतर्गत नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड में शुक्रवार दोपहर लगभग 3:30 बजे 32 वर्षीय डुमरा निवासी कंपनी के स्थाई कर्मी राजू मंडल को ट्रक खाली करने के उपरांत दूसरे ट्रक द्वारा बैक करते समय पीछे से ठोकर मार दी.
ठोकर लगने से उसके सर पर चोटे आई. जिससे ब्लडिंग होना चालू हो गया और वह वहीं पर गिर गया. जिसकी सूचना तत्काल कामगारों ने प्रबंधन को दी. वहीं प्रबंधक ने तत्काल कंपनी की गाड़ी से आनन- फानन में घायल अवस्था में राजू मंडल को टाटा मुख्य अस्पताल पहुंचाया एवं इसकी सूचना कांड्रा पुलिस को दी गई. उधर टीएमच में चिकित्सकों ने राजू को मृत घोषित कर दिया.
इधर सूचना पर कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद महतो कंपनी परिसर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. बताया जा रहा है कि मृतक राजू मंडल के दो छोटे बच्चे हैं. घटना की सूचना पर परिवार का रो- रो कर बुरा हाल है. वहीं ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना जिप सदस्य पिंकी मंडल को दी गयी. वहीं कम्पनी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राम हांसदा ने दुःख व्यक्त करते हुए प्रबंधक से उचित मुआवजा के साथ इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना होने की मांग की है.
वही पिंकी मंडल कंपनी पहुंचकर प्रबंधन से आगे की वार्ता कर रही हैं. वार्ता के दौरान कंपनी प्रबंधन ने भी जिप सदस्य को आश्वस्त किया कि मृतक के परिवार को हर संभव मदद किया जाएगा.