कांड्रा: कांड्रा स्थित नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड में रविवार को हुए दुर्घटना में 2 मजदूर घायल हो गए हैं. कंपनी प्रबंधन द्वारा आनन- फानन में दोनों घायलों को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में एक का नाम बुद्धेश्वर महतो बताया जाता है जो बंसा का रहनेवाला है. दूसरे के संबंध में जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी परिसर काम के दौरान दोनों मजदूर ऊंचाई से गिरने से घायल हुए हैं. प्रबंधन द्वारा इसकी सूचना ना तो फैक्ट्री इंस्पेक्टर को दी गई, ना ही स्थानीय थाना को. इस संबंध में फैक्ट्री इंस्पेक्टर मनीष सिन्हा ने बताया, कि घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में कंपनी से जवाब- तलब किया जाएगा. बता दें कि नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी में आए दिन हादसे होते रहते हैं. पिछले दिनों एक गार्ड की हत्या भी हो चुकी है. जिसका अबतक खुलासा नहीं हो सका है. प्रबंधन हर मामले को मैनेज करने में लगी रहती है. एसपी ने गार्ड हत्याकांड मामले का खुलासा करने को लेकर थाना प्रभारी को निर्देश दिया है, मगर तीन महीने बाद भी गार्ड हत्याकांड का खुलासा करने में पुलिस विफल रही है.
रविवार की घटना की सूचना थाने तक नहीं पहुंची जो कहीं ना कहीं यह दर्शाता है, कि प्रबंधन खुद को कानून से ऊपर समझता है. हालांकि इस संबंध में कंपनी के अधिकारियों ने हमारे संवाददाता से बताया कि घटना मामूली थी. मजदूरों को हल्की- फुल्की चोट लगी थी, जिन्हें टीएमएच में भर्ती करा दिया गया है. सवाल यह उठता है कि कंपनी परिसर में घटना होने के 20 घंटे बाद भी फैक्ट्री इंस्पेक्टर और स्थानीय थाना को सूचना नहीं देना क्या अपने आप में नियमों का उल्लंघन नहीं !