सरायकेला जिले के कांड्रा और आसपास के क्षेत्रों में विधि विधान से शुक्रवार को गणेशोत्सव की शुरुआत हुई. पहले दिन विभिन्न पूजा पंडालों का उद्घाटन हुआ. श्री श्री गणेश पूजा कमेटी युवक समिति बांधकुली कांड्रा बस्ती में पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा ने फीता काटकर पूजा पंडाल का उद्घाटन किया.
इसी तरह युवक समिति मध्य बस्ती कांड्रा में जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो ने फीता काटकर गणेश पूजा का शुभारंभ किया. गणेश पूजा के मौके पर बाजारों में भी काफी रौनक रही.
फल विक्रेताओं के यहां सुबह से ही लोगों की कतार लगी रही. शाम में पूजा पंडाल में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और भगवान गणेश की आराधना की. कोविड-19 के संक्रमण काल में हालांकि बड़े-बड़े पूजा पंडाल निर्मित नहीं किए गए, लेकिन भक्तों ने विधि विधान से पूजन करने में कोई कोताही नहीं बरती.
देखें video
Exploring world