कांड्रा: 1994 बैच के दारोगा अंजनी कुमार कांड्रा थाना के नए प्रभारी बनाए गए हैं. मंगलवार को उन्होंने विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया है. वे विनोद मुर्मू की जगह लेंगे. गीता कोड़ा प्रकरण में चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद विनोद मुर्मू को हटा दिया गया था.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हुए तबादले में अंजनी कुमार का चाईबासा ट्रांसफर हुआ था. अंजनी कुमार इससे पहले जमशेदपुर में पदस्थापित थे. स्वास्थ्य कारणों से उनका सरायकेला तबादला कर दिया गया था. यहां वे सीसीआर प्रभारी थे. इससे पूर्व भी अंजनी कुमार सरायकेला में रह चुके थे. वे आरआईटी के थाना प्रभारी भी रह चुके हैं. उनकी गिनती तेज- तर्रार पुलिस पदाधिकारियों में होती है.
कांड्रा थाने की कमान संभालने के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत के क्रम में अंजनी कुमार ने बताया कि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना उनकी प्राथमिकता रहेगी. क्षेत्र में संचालित हो रहे अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जाएगा. सभी को साथ लेकर बेहतर पुलिसिंग करना उनकी प्राथमिकता रहेगी.