कांड्रा: विद्युत विभाग की लापरवाही से परेशान कांड्रा लाहकोठी के गुस्साए ग्रामीणों ने शुक्रवार को विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. बता दें लाहकोठी के परेश लोहार एवं दुर्गा लोहार के घर के पास लगा बिजली का खंभा काफी जर्जर अवस्था में है. जिससे खंभा झुक गया है.
वहीं खुली विद्युत तार घर के सामने झूलने से हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है. इससे विशेषकर दोनों परिवार डरे सहमे हुए हैं. बार- बार आग्रह करने के बावजूद विभाग की नींद नहीं खुल रही है. इससे ग्रामीणों में रोष है. उन्होंने बताया कि इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना होता है. खंभा गिरने से लोग हादसे का शिकार होंगे.
विरोध करनेवालों में भरत गुप्ता, अमित लोहरा, ईश्वर चंद्र दास, सूरज उमेश दास, विजय गोप, राजू गुप्ता, टेक बहादूर, मनीष गुप्ता, जयमानी लोहार, सदेश्वरी कालिंदी, पुष्पा तांती, सोमबारी लोहार, नुकाई देवी, अनीता लोहार, भिनिता देवी, कोंकी कुमारी, ऋद्धि लोहार, जतिन लोहार, पाबित लोहार, सुमन लोहार, सुस्मिता लोहार, शुभम लोहार, सोहन लोहारा, ज्योति लोहारा, बिंदू महतो, सुमी लोहार, जीत लोहार, समीर लोहार, लाली लोहार, परमिला देवी, गुहीराम दास, छुटू मोदी, गुरुपदो दत्ता, सूरज दत्ता, अर्जुन तांती, विजय दास, सदानन दास, पोरेश लोहार, बलराम लोहार, बजरंगी गुप्ता, अश्वनी दास, सुभाष तंतुबाई आदि शामिल हुए.