कांड्रा / Bipin Varshney 09 अप्रैल से आरंभ हुए चैती नवरात्र के दसवें दिन गुरुवार को कलश और मूर्ति विसर्जन के साथ नवरात्र की समाप्ति हो गई. युवक समिति कांड्रा बस्ती के मंदिर में दसवीं के दिन सुबह से ही लोगों का जमावड़ा रहा.
विधिवत मंत्रोच्चार के साथ माता के विसर्जन की तैयारी आरंभ हुई. इस दौरान महिलाओं ने एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी तथा बड़ी संख्या में विसर्जन जुलूस में हिस्सा लेकर माता के प्रति अपनी आस्था और आराधना प्रकट की.
गुरुवार शाम में कांड्रा के अखाड़ा समितियों द्वारा शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इसके लिए तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है. शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराने में स्थानीय पुलिस के जवान डटे हुए हैं. थाना प्रभारी विनोद कुमार मुर्मू ने सभी से शांति और भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि शांति में भंग डालने वाले शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर होगी और ऐसे लोगों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. अखाड़ा यात्रा का रूट चार्ट तय कर लिया गया है. विसर्जन यात्रा में अध्यक्ष लालबाबू महतो, सचिव महेंद्र नंदी, दिलीप दे, वीरू घटवारी के साथ कमेटी के सभी सदस्य एवं भक्तगण उपस्थित हुए.
देखें video