कांड्रा/ Bipin Varshney नवरात्र के पहले दिन श्रीश्री रामनवमी अखाड़ा युवक समिति कांड्रा बस्ती के बैनर तले बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई. मुख्य मार्ग स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण से यात्रा आरंभ हुई और स्वर्णरेखा नदी से कलश में मंत्रोच्चारण के पश्चात जल भरने के उपरांत कांड्रा के विभिन्न गली मोहल्लों से होते हुए यात्रा वापस मंदिर प्रांगण पहुंचकर समाप्त हुई .
इस यात्रा में काफी संख्या में लोग शामिल हुए. इस वर्ष भक्तों ने पूरे जोश उल्लास और आस्था के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई . रंग- बिरंगी साड़ियों में छोटी बच्चियों से लेकर महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था. पूरे कांड्रा बाजार को भगवा झंडे से पाट दिया गया है और मुख्य मार्ग स्थित सभी भवनों पर विद्युत सज्जा की गई है. वाद्य यंत्रों पर माता के भजन लगातार प्रसारित किए जा रहे हैं. वहीं गुरुवार शाम में युवक समिति कांड्रा द्वारा माता भगवती की आराधना में रात्रि जागरण का कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें जमशेदपुर के मशहूर कलाकार हिस्सा लेंगे. मौसम में शीतलता होने के कारण कलश यात्रा में काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही.
बता दें कि कांड्रा में कई अखाड़ा समितियों द्वारा वर्षों से नवरात्र के 9 दिन माता के विभिन्न रूपों की पूरे भक्ति भाव और रीति- रिवाजों के साथ पूजा- अर्चना की जाती है तथा दसवीं के दिन अखाड़ा निकाला जाता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष लालबाबू महतो, सचिव महेंद्र नंदी, शंकर महतो, सीमन्त घटवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसके अलावा मुख्य रूप से कोषाध्यक्ष दिलीप डे, राकेश रजक, विश्वनाथ रजक, ग्राम प्रधान सुरेश महतो, पूर्व पंसस होनी सिंह मुंडा, उप मुखिया सुबोध सिंह, नाचू महंती, संजय महंती,बप्पा पात्रो,वीरू घटवारी, धीरेन गोराई, मधु गोराई, तपन चंद्र, डोमन दत्ता, प्रेम रजक, सुखचंद्र महतो, प्रदीप गोराई, अक्षय गोराई, बादल गोराई, बम्बल दास, मनीष प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, विजय कुम्भकार, उमाकांत महतो, सूरज रजक, राहुल रजक, विक्की रजक, रंजीत मोदक, के साथ-साथ कमेटी के सदस्य उपस्थित हुए.