KANDRA सरायकेला जिले के कांड्रा में गेल गैस के लिए बिछाए जाने वाले गड्ढों को लेकर गेल गैस और रापचा पंचायत के मुखिया में बीच विवाद गहरा गया है. दोनों के बीच विवाद थाने तक पहुंच गया है. गेल गैस ने जहां मुखिया पर काम में रुकावट पैदा करने का आरोप लगाया है वहीं मुखिया सुकुमति मार्डी ने गेल गैस पर सुरक्षा मानकों का उल्लंघन करते हुए गड्ढे खोदने का आरोप लगाया है.
उन्होंने बताया कि यह क्षेत्र पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत आता है जहां बगैर ग्राम सभा को सुचित किए किसी तरह का काम करना प्रतिबंधित है. ऐसे में बगैर पंचायत के लोगों को संज्ञान में दिए एजेंसी द्वारा मनमाने तरीके से गड्ढों की खुदाई की जा रही है, जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है. उन्होंने कांड्रा थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए उक्त काम को रोके जाने की मांग की है.