कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला- खरसावां जिले के कांड्रा थाने में मोहर्रम को लेकर शांति व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार के नेतृत्व में रविवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई.
बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने अपनी- अपनी बातों को रखा एवं थाना प्रभारी को बताया कि कांड्रा थाना क्षेत्र में मोहर्रम का किसी तरह का कोई जुलूस नहीं निकलता है लोग शांतिपूर्ण ढंग से मोहर्रम का पर्व मनाते हैं. वहीं कांड्रा थाना प्रभारी ने क्षेत्र में किसी तरह की कोई भी अप्रिय घटना घटने पर इसकी सूचना तत्काल थाना को देने की अपील की.
थाना प्रभारी ने नशा के विरुद्ध अभियान चलाना, साइबर अपराध से सतर्कता बरतना, कांड्रा थाना क्षेत्र के मकान मालिकों को बाहर से आए हुए लोगों के सत्यापन हेतु सभी किराएदार का आईडी सत्यापन के लिए कांड्रा थाना में देने की अपील की. बैठक में थाना प्रभारी अंजनी कुमार, रिटायर्ड इंस्पेक्टर भरत प्रसाद, अहमद हुसैन, मनोज महतो, हरे कृष्ण मालवीय, दिलीप महतो, विनोद रजक सहित गणमान्य एवं थाना के पुलिसकर्मी मौजूद रहे.