कांड्रा (Bipin Varshney) गुरुवार की अहले सुबह सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर कांड्रा टोल प्लाजा से 200 मीटर की दूरी पर एक सीमेंट लदा ट्रक सड़क के किनारे स्थित मनसा प्रमाणिक के होटल और सैलून में जा घुसा. घटना अहले सुबह 3:00 बजे की बताई जा रही है. वैसे गनीमत रही कि घटना में इंसानी जान की क्षति नहीं हुई.

दुर्घटना के बाद ड्राइवर और खलासी मौके से फरार हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना से पहले लगभग 50 मीटर की दूरी से ही चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया था और गाड़ी की रफ्तार भी काफी तेज थी. होटल और सैलून को नेस्तनाबूद करते हुए ट्रक एक सूखे पेड़ पर जाकर अटक गया. गनीमत रही कि बिल्कुल समीप ही बिजली का खंभा था जिस पर 11000 वोल्ट का करंट प्रवाहित होता है, लेकिन सूखे पेड़ ने ट्रक को रोक दिया अन्यथा बिजली के खंभे से टकराने पर एक बड़ा हादसा हो सकता था.
Video
ट्रक पर बांगड़ सीमेंट की बोरियां लदी हुई थी. दुर्घटना के बाद ट्रक का डाला टूट गया और सीमेंट की बोरियां सड़क पर बिखर गई. दुर्घटना के समय इतनी जोरदार आवाज हुई की लोग अपने घरों से निकल आए. देखते ही देखते मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. गाड़ी के पीछे कोई नंबर प्लेट ही नहीं है, जिससे गाड़ी की शिनाख्त हो सकी है. सूचना पाकर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाई में लग गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि संभवत: चालक को झपकी आ गई होगी जिसके कारण यह हादसा हुआ. ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है उसके आगे का हिस्सा पूरी तरह टूट गया है.
