कांड्रा/ Bipin Varshney एसकेजी फुटबॉल मैदान जल्द ही खेल का एक खूबसूरत मैदान के रूप में नजर आएगा. क्षेत्र के युवाओं और खेल प्रेमियों को यह सौगात देने की घोषणा आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को की. वे गणेश पूजा के अवसर पर विघ्नहर्ता गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने किशोर संघ कांड्रा कॉलोनी पहुंचे जहां पूजा कमेटी के सदस्यों द्वारा मंत्री का ढोल- नगाड़ों एवं फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया.
मौके पर लोगों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं देते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि पूजा- पाठ एवं धार्मिक आयोजनों से समाज में एकजुटता आती है. उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजन करने से हमारे रीति- रिवाज भी सुरक्षित रहते हैं और आपसी मेलजोल बढ़ता है. मंत्री ने कहा कि धार्मिक आयोजन पूजा पंडाल आदि का निर्माण रोजगार का भी एक बड़ा जरिया है, जिससे कई लोग जुड़कर अपनी आजीविका चलते हैं. कहीं ना कहीं यह आयोजन एक छोटे उद्योग के रूप में विख्यात हो रहा है.
वहीं किशोर संघ कांड्रा कॉलोनी के सदस्यों ने मंत्री से वर्षों से बर्बाद हो रहे एसकेजी मैदान को बचाने का आग्रह किया, मंत्री की घोषणा के बाद स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है और उन्होंने इसके लिए मंत्री को साधुबाद दिया है. युवाओं और खेल प्रेमियों की यह वर्षों से पुरानी मांग रही है. मौके पर सीमल सोरेन, जिला परिषद पिंकी मंडल, बीस सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य होनी सिंह मुंडा, समाजसेवी लालबाबू महतो, दिलीप दे, बप्पा पात्रो, नाचु महंती उपस्थित हुए.
वहीं किशोर संघ कांड्रा कॉलोनी के संरक्षक विपिन वार्ष्णेय, राजगोपाल वार्ष्णेय, अशोक सिंह के साथ सूरज सिंह, धीरज सिंह, नीरज सिंह, सुबीर महतो, नीतेश गोयल, मंटू मिश्रा, नीलू वार्ष्णेय उपस्थित थे. इसके बाद मंत्री डोकाकुली स्थित हरिजन कल्याण समिति के पूजा पंडाल पहुंचे. वहां भी मंत्री का भव्य स्वागत किया गया. ढोल नगाड़ों और पुष्प वर्षा के बीच मंत्री ने गणपति की पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया. कार्यक्रम में पूजा कमेटी के संरक्षकों के साथ मनीष प्रसाद, रामा पद कालिंदी, रविंदर कालिंदी, लवकुश प्रसाद, चरण कालिंदी, सागर कालिंदी, पंकज, भोलू, शिवा, कुश प्रसाद, गौरव महांती, रवि, करण, संतोष, रुसु
मौजूद रहे.