कांड्रा/ Bipin Varshney रविवार को कांड्रा के पदमपुर में पावर प्रोजेक्ट विस्थापित प्रभावित स्वावलम्बी श्रमिक सहयोग समिति
ने मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन किया. जिसमें राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री के पुत्र सीमल सोरेन, बबलू नाथ सोरेन व समाजसेवी दयानिधि दुबे भी शामिल हुए.
वनभोज में अतिथियों के आगमन पर सभी के चेहरे खिल उठे. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से परस्पर संबंधों में मजबूती आती है. वहीं वनभोज में आये सभी सदस्यों ने बीते साल मे क्या कमी रह गई आने वाले समय में उसे किस तरह पूरा किया जाए उस पर चर्चा की. साथ ही नव वर्ष में नए संकल्प के साथ बेहतर कार्य करने की भी बातें कहीं.
video
इस मौके पर समिति के संरक्षक रामदास टुडू, सचिव गौतम महतो, अध्यक्ष कृष्णा बास्के, सक्रिय सदस्य – बिरमल टुडू, इन्द्रो मुर्मू, राजेश भगत, रविन्द्र हाँसदा, गोपाल हेम्ब्रम, अशोक महतो गोविन्द माझी, सुरेन बास्के, विजय बास्के, बैजनाथ मार्डी, बिरधान बास्के, अरूण महतो, जगन्नाथ, राजेश, किशुन, सुमित, जीवन, उमेश, दुर्गा, संतोष, बुद्धेश्वर, सुरजमनी, सरला, शान्ती, धानी, अनिता महतो आदि अपने अपने परिवारों के साथ सम्मिलित हुए एवं वनभोज का आनन्द उठाया.
बाईट
कृष्णा बास्के (अध्यक्ष)