कांड्रा Report By Bipin Varshney मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को सरायकेला जिला के कांड्रा एवं चांडिल थाना अन्तर्गत मानिकुई नदी घाट पर लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. भोर की प्रथम किरण फूटने से पूर्व ब्रम्हबेला से लोगों के स्वर्णरेखा नदी घाट पर आने का सिलसिला शुरू हो गया.
जैसे ही भोर की किरण फूटी स्वर्णरेखा नदी घाट पर मानों आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा.
लोगों ने धर्मोच्चारण के साथ पतित पावन नदी में डुबकी लगाई. इसके साथ ही श्रद्धालुओं ने उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान के बाद दान पुण्य किया. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कांड्रा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद मुर्मू पुलिस बल के साथ मुस्तैद दिखे. उन्होंने कहा कि आज सनातन संस्कृति का बहुत ही पावन पर्व है. जब सृष्टि के साक्षात देव सूर्य देव कुंभ राशि से मकर राशि में गोचर करने के साथ संपूर्ण जगत को जीवन प्रदान करते हैं ऊर्जा प्रदान करते हैं. आज के दिन सभी सनातन धर्मावलंबियों का गंगा स्नान एवं दान पुण्य करना मुख्य उद्देश्य रहता है.