कांड्रा (Bipin Varshney) महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में शनिवार को कांड्रा तथा इसके आस- पास के क्षेत्रों में स्थित विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. खासकर महिलाओं का उत्साह देखते बन रहा था. इस दौरान महिलाओं में जल चढ़ाने को लेकर होड़ मची रही.
इस क्रम में कांड्रा थाना शिव मंदिर में जल चढाने को लेकर शद्धालुओं की लंबी कतार देखी गई. इसके अलावा एसकेजी कॉलोनी, आरपीएफ बैरक, बनाडुंगरी, पाउरी स्थान, मध्य बस्ती, कांड्रा बाजार आदि मंदिरों में काफी भीड़ लगी. शनिवार प्रातः समय से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में एकत्रित होने लगी, जो कि भोले शंकर के जलाभिषेक करने के लिए एकत्रित हुए थे. वहीं कुछ स्थानों पर रुद्राभिषेक भी करवाया गया. इस दौरान अलग- अलग स्थानों पर कतारबद्ध श्रद्धालुओं की भीड़ भी देखने की मिली. इस दौरान सभी शिव मंदिरों को काफी आकर्षक तरीके से सजाया- संवारा गया था. इस दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से भगवान भोले शंकर की स्तुति में बज रहे भक्ति गीतों ने पूरे माहौल को भक्तिमय कर दिया.