कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला पुलिस कप्तान मुकेश कुमार लुणायत की तत्परता और प्रेस क्लब के पत्रकारों की वजह से न केवल सड़क दुर्घटना में घायल हुए बाईक सवारों को जीवनदान मिला, बल्कि दुर्घटना के बाद भाग रहा एसयूवी को सरायकेला पुलिस ने जब्त भी कर लिया.


जानें क्या है पूरा मामला
दरअसल गुरुवार देर रात करीब 11:30 बजे के आसपास कांड्रा थाना अंतर्गत शेन इंटरनेशनल स्कूल के समीप सड़क हादसे में दो युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में खून से लथपथ सड़क पर तड़प रहे थे. उनकी पल्सर मोटरसाइकिल संख्या JH05DL- 2032 के परखच्चे उड़ चुके थे. कोई राहगीर उनकी मदद को सामने नहीं आ रहे थे. पूछताछ करने पर अन्य वाहन सवारों ने काले रंग के एसयूबी से दुर्घटना होने और सरायकेला की ओर भागने की जानकारी दी. इसी दौरान सरायकेला से आ रहे प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व पत्रकारों ने तत्काल घटना की जानकारी एसपी और रोड एम्बुलेंस को दी. एसपी ने गम्हरिया, सिनी और सरायकेला पुलिस को अलर्ट जारी किया. इस बीच रोड एम्बुलेंस मौके पर पहुंची उसके बाद सड़क पर लहूलुहान पड़े युवकों को प्रेस क्लब के संरक्षक संतोष कुमार, निवर्तमान अध्यक्ष मनमोहन सिंह, विश्वरूप पांडा, विपिन वार्ष्णेय, के. दुर्गा राव, सुमित सिंह एवं बलराम पांडा ने एम्बुलेंस में बिठाकर टीएमएच भिजवाया. उसके साथ गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त करते हुए सड़क पर लगे जाम को हटाने में जुट गए.
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि एक पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक कोलाबिरा की ओर से कांड्रा की ओर जा रहे थे. शेन इंटरनेशनल स्कूल के समीप कांड्रा की ओर से आ रहे काले रंग के एसयूबी ने जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया. उधर सूचना मिलते ही एसपी मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर सरायकेला पुलिस ने भाग रहे एसयूबी को धर दबोचा और जब्त कर लिया. दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायलों की पहचान बिरबांस निवासी लव कालिंदी व भोलाडीह निवासी प्रदीप कुंभकार के रूप में हुई है.
देखें video
