कांड्रा (विपिन वार्ष्णेय) एक ओर सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं सरायकेला- कांड्रा मार्ग जानलेवा बन गया है. सड़क किनारे दर्जनों की संख्या में खड़े वाहन यमराज बनकर राहगीरों की इहलीला समाप्त कर दे रहे हैं. सोमवार रात लगभग 9: 30 बजे कांड्रा थाना अंतर्गत सरायकेला- कांड्रा मार्ग पर टोल प्लाजा से लगभग 1 किलोमीटर की दूरी पर गुप्ता पेट्रोल पंप के पास खड़े न्यू जय शंकर ट्रांसपोर्ट कम्पनी का टेलर मुड़िया ग्राम निवासी शाहबाज और नासीब के लिए जानलेवा साबित हुआ.
आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित हाईड्रॉक्स प्राइवेट लिमिटेड में नाइट शिफ्ट ड्यूटी करने जा रहे बाइक सवार दोनों युवक उक्त टेलर से टकराकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. पीछे से आ रहे अन्य राहगीरों ने जब देखा तो एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन कोई भी एंबुलेंस नहीं पहुंचा. इसी बीच ड्यूटी जा रहे अन्य लोग भी वहां से गुजरे तो शाहबाज और नासीब को पहचाना. जिसके बाद उनके घर में सूचना देकर एक स्कार्पियो वाहन बुलाया गया फिर उन्हें अपने वाहन से तत्काल बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया. बता दें कि सरायकेला कांड्रा मार्ग पर कांड्रा ढाबा और पैट्रोल पम्प के आसपास काफी संख्या में ट्रेलर, ट्रक आदि बड़े वाहन सड़क किनारे खड़े रहते हैं जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है. वहीं सूचना पर पहुंचीं कांड्रा पुलिस वाहन को अपने कब्जे में ले ड्राइवर की खोज में लगी है.
Reporter for Industrial Area Adityapur