कांड्रा /Bipin varshney हनुमान मंदिर परिसर से हर साल की तरह इस साल भी कावड़ियों का जत्था देवघर बाबा नगरी के लिए ट्रेन से हुए रवाना. इससे पहले कांवड़ियों ने पूरे विधि-विधान के साथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद नव निर्माणाधीन कालीमंदिर समिति के सदस्यों ने कांवड़ियों के जत्थे को सम्मानपूर्वक विदाई दी.साथ ही सभी कांवड़ियों की मनोकामना बाबा भोलेनाथ से पूरा करने की प्रार्थना की. सभी कांवड़िए सुल्तानगंज में गंगा से जल उठाने के बाद पदयात्रा कर बाबा नगरी के लिए रवाना होंगे. कावड़ियों में मुख्य रूप से वीरू घटवारी, लालू नंदी, मनोज, विजय, बादल, घांसीराम, रिंकू, सुरज, बप्पा, पाथरा, संजीत आदि शामिल हैं.
विज्ञापन
विज्ञापन