कांड्रा/ Bipin Varshney शनिवार को सिंहभूम संसदीय सीट से “इंडिया” गठबंध की उम्मीदवार जोबा माझी अपने चुनावी कार्यक्रम के तहत सरायकेला विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहीं. इस दौरान गांव- गांव में “इंडिया गठबंधन” की एकजुटता दिखी. श्रीमती माझी का सरायकेला से लेकर कांड्रा के विभिन्न गावों के ग्रामीणों ने गर्मजोशी से न केवल स्वागत किया बल्कि उन्हें जीताने का भरोसा दिलाया.
अपने प्रति प्यार देखकर जोबा माझी ने क्षेत्र की जनता खासकर “इंडिया गठबंधन” में शामिल घटक दल के नेताओं के प्रति आभार जताया और कहा कि यह प्यार नहीं पूर्व सांसद के प्रति नारजगी और आक्रोश है. इन्ही की बदौलत श्रीमती कोड़ा ने कांग्रेस के टिकट पर पिछला लोकसभा चुनाव जीता था. निजी स्वार्थ के लिए उन्हें बीच मझधार में छोड़कर उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया और आज वे उसी बीजेपी की उम्मीवार हैं जिसे पांच साल तक कोसती रही. अब सिंहभूम की जनता अपने अपमान का बदला लेने के लिए आतुर है.
जोबा माझी का कांड्रा में सरायकेला विधानसभा कांग्रेस के ग्रामीण प्रभारी कालीपद सोरेन, शहरी प्रभारी देबु चटर्जी, केन्द्रीय सदस्य गणेश चौधरी, केन्द्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, रामदास टुडू,कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेशधारी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष अंबुज पांडे, लालबाबू सरदार, खिरोद सरदार, दिवाकर झा, झामुमो बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष सह गम्हरिया प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष छायाकांत गोराई, झामुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमृत महतो, जिला उपाध्यक्षराम हांसदा, प्रखंड अध्यक्ष जगदीश महतो,जिला परिषद पिंकी मंडल, गम्हरिया प्रखंड प्रमुख अमृता टुडू, डुमरा पंचायत मुखिया पियो हांसदा आदि ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें हर हाल में जिताने का संकल्प लिया.