कांड्रा (Bipin Varshney) झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा रांची में आयोजित शक्ति प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए झामुमो कार्यकर्ताओं से भरी एक बोलेरो कांड्रा- चौका मार्ग पर लखना सिंह घाटी में एक टेलर से जा टकराई. दुर्घटना में बोलेरो सवार एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है, चार अन्य लोग बाल- बाल बच गए.
सभी लोग सरायकेला- खरसांवा जिले के राजनगर प्रखंड के गोविंदपुर से झामुमो के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी कांड्रा थाना क्षेत्र के चौका- कांड्रा मुख्य मार्ग पर स्थित लखना सिंह घाटी में विपरीत दिशा से आ रहे टेलर से जा टकराई. बोलेरो में पांच लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति को गंभीर चोट लग गई है. बाकी चार लोगों को हल्की चोटें आई है.
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीदों के अनुसार बोलेरो कांड्रा होते हुए चौका की ओर जा रही थी, जैसे ही लखना घाटी के ढलान में पहुंची चौका की ओर से आ रही टेलर के पिछले हिस्से से टकरा गई, जिससे बोलेरो में सवार रूसिक हेम्ब्रम, हेमतो मार्डी, कंतल बेहरा, राहुल रजन बाल बाल बच गए. वहीं बोलेरा में सवार मोदिया हांसदा को गंभीर चोट लगी है. इधर घटना के संबंध में घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. तत्काल पुलिस द्वारा बेहतर उपचार के लिए जमशेदपुर स्थित टीएमएच अस्पताल एम्बुलेंस से भेजा गया एवं दोनों गाडियों को अपने कब्जे में ले थाना ले गई.