कांड्रा/ Bipin Varshney 60:40 नियोजन नीति को वापस करते हुए खतियान आधारित नियोजन नीति को लागू कर झारखंड में स्थाई निवासियों को नौकरी प्रदान करने की मांग को लेकर आहूत दो दिवसीय झारखंड बंद के पहले दिन कार्यकर्ताओं ने गम्हरिया और कांड्रा में टायर जलाकर विरोध जताया तथा आवागमन बाधित किया. वहीं सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार से 60- 40 नियोजन नीति को वापस लेने की मांग की.

इस दौरान एकत्रित भीड़ को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि झारखंड में बाहर के राज्यों के लोगों को नौकरी देने का काम किया जा रहा है. लेकिन आदिवासियों और मूलवासियों के साथ विश्वासघात का काम हो रहा है. ऐसे में के खतियान पर आधारित नियोजन नीति को लागू करना आवश्यक है, ताकि यहां के मूल वासियों आदिवासियों को उनका हक मिल सके.
video
बाईट
राकेश रंजन
बाईट
शंकर महतो
बाईट
राहुल देव महतो
