जन वितरण प्रणाली की दुकानें अनियमित खाद्यान्न आपूर्ति और अनियमितता को लेकर हमेशा से चर्चा में रही हैं ,लेकिन इस बार मामला घटिया और कीड़ा युक्त खाद्यान्न आपूर्ति का है I मंगलवार को कांड्रा निवासी जितेंद्र दास अपने कोटे का गेहूं लेने जब जन वितरण प्रणाली की दुकान पहुंचे तो उन्हें कीड़ा लगा गेहूं दे दिया गया I जब उन्होंने दुकान के संचालक अशोक गुप्ता से शिकायत की तो उन्होंने किसी भी तरह की मदद से इंकार कर दिया और अपना पल्ला झाड़ लिया I
इसके बाद उपभोक्ता ने मीडिया कर्मियों को बुलाकर उक्त खाद्यान्न दिखाया I जिसके बाद मीडिया कर्मियों की सलाह पर उपभोक्ता ने दूरभाष पर गम्हरिया प्रखंड के मार्केटिंग ऑफिसर से कीड़ा लगा गेहूं मिलने की शिकायत की I पहले तो एम ओ साहब ने भी ऑफिस में नहीं होने का हवाला देते हुए मामले से कन्नी काटना चाहा, लेकिन जितेंद्र दास गेहूं बदलने की मांग पर अड़े रहे I इसके बाद एम ओ ने दुकानदार से बात की और गेहूं को बदलने के लिए कहा I तब जाकर दुकानदार ने उपभोक्ता को दूसरे बोरे से निकालकर खाद्यान्न दिया I
दूसरी तरफ जन वितरण प्रणाली के दूसरे लाभुकों का भी कहना है कि पूर्व में उनके साथ भी यही हुआ था ,लेकिन जब किसी ने उनकी नहीं सुनी तो उन लोगों ने मजबूरन उसी गेहूं को किसी तरह धोकर धूप में सुखाकर उपयोग में लाया I
Exploring world