कांड्रा: सरायकेला खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत कांड्रा धातकीडीह पंचायत के कुम्हारपाड़ा गांव में मंगलवार को कुआं धंसने के कारण पानी को लेकर व्याकुल स्थानीय ग्रामीणों की चिंता से संबंधित खबर indianewsviral.co.in पर प्रकाशित होते ही कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार सक्रिय हुए और मंगलवार देर रात प्रभावित गांव पहुंचे.
थाना प्रभारी राजन कुमार ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होते हुए ग्रामीणों को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने तत्काल ग्रामीणों को कुआं के बगल में स्थित चापाकल मरम्मती के लिए आर्थिक सहयोग किया. साथ ही जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित होने तक दो टैंकर पानी रोज बस्ती में भिजवाने का वायदा किया.
बस्ती वासी थाना प्रभारी के इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना करते देखे गए. लोगों ने तो उनकी तुलना फिल्मी सिंघम से कर डाली.
थाना प्रभारी ने हमारे प्रतिनिधि से बात करते हुए हमारे वेबसाइट पर दिखाए गए खबर के प्रति आभार जताया और कहा ऐसी जन समस्याओं को लेकर खबर जरूर दिखाएं, ताकि क्षेत्र की समस्याओं से स्थानीय थाना एवं प्रशासन अवगत हो सके और क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान कर सकें.