कांड्रा/ Bipin Varshney के कांकी ग्राम के निवासियों ने एक सामूहिक हस्ताक्षर युक्त एक ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा है. जिसमें शिकायत गई है कि नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड, वनराज स्टील पावर लिमिटेड एवं अमलगम स्टील पावर लिमिटेड कंपनियों द्वारा भारी मात्रा में धूल धुआं और प्रदूषण फैलाया जा रहा है.
जिसके कारण कांड्रा, डुमरा, रापचा, बुरुडीह पंचायत के लोगों का स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण प्रभावित हो रहा है. इसे बंद करना अत्यंत आवश्यक है. अन्यथा सभी ग्रामवासी आंदोलन को बाध्य होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेवारी कंपनी प्रबंधक और प्रशासन की होगी. ज्ञापन की प्रतिलिपि अनुमंडल पदाधिकारी, कांड्रा थाना प्रभारी, झारखंड राज्य प्रदूषण बोर्ड को भी दी गई है. शिकायतकर्ता के रूप में जनप्रतिनिधियों में कांकी ग्राम प्रधान बिक्रम सिंह सरदार, रायमाड़ा वार्ड सदस्य हरिशंकर सिंह सरदार, एवं सामाजिक कार्यकर्ता राहुल देव महतो के साथ ग्रामीण शामिल हुए.