कांड्रा (Bipin Varshney) आजादी के 76 वें वर्षगांठ पर कांड्रा और आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने जमकर जश्न मनाया और सरकारी संस्थानों से लेकर निजी संस्थानों में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इस मौके पर स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर भारत माता के जयकारे लगाए.
कांड्रा पंचायत सचिवालय में मुखिया शंकरी सिंह ने झंडोत्तोलन किया और पंचायत के लोगों को आजादी की 76 वीं र्षगांठ की शुभकामनाएं दी.
कांड्रा पंचायत सचिवालय में झंडोत्तोलन
कांड्रा रेलवे स्टेशन में स्टेशन अधीक्षक एनके पांडे ने झंडोत्तोलन किया और वीर शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके को यादगार बनाने के लिए रेलवे के एसीएम अश्वनी कुमार मिश्रा, सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार राकेश रंजन, कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद मौजूद रहे.
कांड्रा रेलवे स्टेशन में झंडोत्तोलन
इसी तरह कांड्रा थाना परिसर में थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया और यहां गम्हरिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मारुती मींज तथा अंचलाधिकारी मनोज कुमार उपस्थित हुए.
कांड्रा थाने में झंडोत्तोलन
शिक्षण संस्थानों में शेन इंटरनेशनल स्कूल में स्कूल के चेयरमैन अविनाश सिंह ने झंडा फहराया और वीर शहीदों को नमन किया.
शेन इंटरनेशनल स्कूल में झंडोत्तोलन
उच्च विद्यालय नरेंद्र नगर कांड्रा में प्रभारी प्रधानाध्यापिका आशा रानी ने झंडोत्तोलन किया और बच्चों को मिठाइयां बांटी. इसके अलावा सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों में बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली और भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारों के साथ लोगों में देशभक्ति की भावना का संचार किया.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर डिब्बा किशुन मेमोरियल क्लब पदमपुर द्वारा कांड्रा में दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जहां मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मंत्री चंपई सोरेन उपस्थित हुए.
पदमपुर में फुटबॉल प्रतियोगिता में पहुंचे मंत्री चम्पई सोरेन
क्षेत्र के सभी लोगों ने अपने- अपने घर में भी तिरंगा लहराया और आजादी के अमृत उत्सव में भागीदार बनने का गौरव हासिल किया. शहरी क्षेत्रों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सभी घरों के आगे लहराते तिरंगे को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे पूरा क्षेत्र आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मनाने में डूबा है.