कांड्रा/ Bipin Varshney थाना अतर्गत कांड्रा ओवर ब्रिज के समीप रविवार को चंदन स्टोर के बगल में कई साल पुराने बरगद के पेड़ में आग लग गई. आग लगी देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू की.
वहीं घटनास्थल के नजदीक ही कांग्रेसी नेता प्रकाश कुमार (राजू)का भी आवास है जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए इसकी सूचना कांड्रा थाना प्रभारी पास्कल टोप्पो दी. सूचना पर थाना प्रभारी ने आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्सेस की अग्निशामक वाहन मंगवा कर आग पर काबू पाया. आग बुझाने के दौरान कांड्रा थाना पुलिस बल भी घटना स्थल पर मौजूद रहे. ज्ञात हो कि जहां यह घटना हुई वहीं पेड़ से सट कर होटल एवं गैराज भी है जो जलने से बच गया. प्रकाश कुमार (राजू) एवं कांड्रा थाना प्रभारी की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया वरना बड़ी दुर्घटना घट सकती थी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी ने बरगद पेड़ के नीचे रात में कचरा इकठ्ठा कर आग लगा दी थी, जिससे धीरे- धीरे आग ने बरगद पेड़ के भीतर सुखी तने को अपने आगोश में ले बढ़ते हुए ऊपर तक चला गया.
देखें video