कांड्रा Bipin Varshney चोरों के जानलेवा हमले में नीलांचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कंपनी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी रघुनंदन प्रसाद की मौत के बाद सरायकेला एसपी आनंद प्रकाश मंगलवार दोपहर कंपनी परिसर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. उन्होंने कंपनी प्रबंधन के लोगों से भी बात की और सुरक्षा की दृष्टि से कंपनी परिसर के बाउंड्री वॉल के आसपास उचित प्रकाश की व्यवस्था करने तथा सीसीटीवी कैमरा इत्यादि लगाने का निर्देश दिया.
इस दौरान इंडिया न्यूज वायरल से बात करते हुए एसपी आनंद प्रकाश ने सुरक्षाकर्मी की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि चोरी की नीयत से घुसे अपराधियों ने सुरक्षाकर्मी पर जानलेवा हमला कर अपने मंसूबों को अंजाम दिया है. लेकिन ऐसे लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस घटना में स्थानीय स्तर के चोरों एवं असामाजिक तत्वों की संलिप्तता की संभावना जताते हुए एसपी ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले कोई भी अपराधी बच नहीं पाएंगे और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. ऐसे सभी असामाजिक तत्व जिनकी पूर्व में चोरी की घटनाओं में संलिप्तता रही है उनकी धरपकड़ की जा रही है. शीघ्र ही हमलावर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
बाईट
आनंद प्रकाश (एसपी)
बता दे कि नीलांचल आयरन एंड पावर कंपनी में पिछले एक डेढ़ वर्ष से आए दिन चोरों द्वारा पत्थरबाजी करने और उसके उपरांत कंपनी परिसर में घुसकर चोरी का प्रयास करने के मामले चर्चा में आते रहे हैं. इस संबंध में कंपनी प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन को भी सूचना दी गई लेकिन ना तो पत्थरबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगा और नाही चोरों पर नकेल कसी जा सकी. पूर्व में भी चोरों ने कंपनी के एक सुरक्षाकर्मी को गोली मार दी थी. 14 अगस्त की सुबह हुई घटना के बाद मंगलवार को हमले में घायल हुए सुरक्षाकर्मी रघुनंदन प्रसाद की मौत हो गई, जिसके बाद कंपनी प्रबंधन ने चिंता प्रकट करते हुए कहा था, कि ऐसे भययुक्त माहौल में कंपनी को सुचारू रूप से चलाना बहुत कठिन होता जा रहा है.
इंडिया न्यूज़ वायरल में पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट छपने के बाद खबर का असर हुआ और मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी स्वयं घटनास्थल पहुंचे और अपने अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए. मौके पर कांड्रा थाना प्रभारी राजेंद्र प्रसाद दल बल के साथ मौजूद रहे.
video