कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत चौका कांड्रा मार्ग पर स्थित गिद्दी बेड़ा टोल प्लाजा से लगभग 400 मीटर की दूरी पर स्थित हैपी लक्की होटल के पीछे खान माफियाओं ने एक अवैध क्रशर प्लांट स्थापित कर लिया है और विभागीय अधिकारियों के साथ सेटिंग गेटिंग कर प्रतिदिन लाखों की काली कमाई कर रहे हैं.

स्थानीय लोगों से लेकर मीडिया ने भी इनके कारनामे पहले भी दिखाए, मगर एक साथ इन सभी की चुप्पी ने लोगों के मन में बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर खुलेआम काली कमाई का यह धंधा कैसे बेरोकटोक जारी है. क्यों नहीं इस पर लगाम लगाई जा रही है. क्या तस्वीर और वीडियो फुटेज से देखकर तमाम सबूत क्या ऐसे अवैध धंधे वालों पर नकेल कसने के लिए काफी नहीं है ?
स्थानीय लोगों की माने तो सब कुछ सेटिंग- गेटिंग के आधार पर काफी दिनों से संचालित हो रहा है. यही नहीं पूर्व से ही उक्त लाइन होटल के पीछे की जमीन अवैध कारोबार करने वालों की पसंदीदा जगह रहा है. तत्कालीन एसपी इंद्रजीत महंथा के कार्यकाल में इसी जगह पर बड़े पैमाने पर अवैध कोयला के कारोबार का भंडाफोड़ हुआ था. इसके अलावा गैस कटिंग से लेकर अन्य कई अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के लिए यह एक सुरक्षित स्थल है.
आपको बताते चलें कि जमीन स्वामी भी बिना जांच पड़ताल किए अपनी जमीन भाड़े पर दे देते हैं जिससे अवैध कारोबार संचालित होता है.
देखें video

Reporter for Industrial Area Adityapur