कांड्रा: राष्ट्रवादी संगठन सैल्यूट तिरंगा और स्थानीय संस्था मंजिल के सहयोग से रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. कांड्रा स्थित उच्च विद्यालय मध्य बस्ती में आयोजित इस कार्यक्रम में काफी संख्या में मरीज पहुंचे और अपने स्वास्थ्य की जांच कराई.
मौके पर उपस्थित जनरल फिजिशियन डॉक्टर सुधीर कुमार, जनरल फिजिशियन डॉक्टर संतोष कुमार सिंह, डेंटिस्ट डॉक्टर मोहन कुमार झा एवं संजीव नेत्रालय जमशेदपुर की टीम ने कुल 128 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की. इससे पूर्व शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुखिया शंकरी सिंह तथा विशिष्ट अतिथि थाना प्रभारी राजन कुमार, उपमुखिया सुबोध सिंह, विजय महतो एवं सैल्यूट तिरंगा के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सभी सम्मानित अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया.
कांड्रा जैसे ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया. सुबह से ही काफी संख्या में लोग उच्च विद्यालय के प्रांगण में जमा होने लगे. यह सिलसिला शाम तक जारी रहा. आयोजक कामदेव महतो ने बताया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ताकि गरीब एवं नि:सहाय लोगों को ना सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के संदर्भ में आवश्यक मार्गदर्शन भी प्राप्त हो. शिविर में उपस्थित प्रमुख लोगों में सैल्यूट तिरंगा (राष्ट्रीय संगठन) झारखंड के बादल महतो, रशमी साहू, प्रभात कुमार, शरदेन्दु शेखर, दुर्गा पाण्डे, स्थानीय संस्था मंजिल के कामदेव महतो, सचिन साहू, चंदन दे, सुमित पाण्डे, जयंत सिंह आदि शामिल थे .