विज्ञापन
कांड्रा: गुरुवार को हरितालिका तीज व्रत पर महिलाओं ने 24 घंटे का निर्जला उपवास रखकर पति की लंबी आयु की कामना की. अखंड सौभाग्य की कामना को लेकर सुहागिन महिलाओं ने भगवान शिव व पार्वती से प्रार्थना की. सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रख गुरुवार की देर शाम अपने घरों में पूजा की.
भगवान शिव एवं मां पार्वती की हरितालिका की कथा सुनी. पूजा- पाठ करने के बाद शुक्रवार की सुबह विसर्जन किया जाएगा. तीज को लेकर महिलाओं में उत्साह दिखा. कांड्रा पंचायत में भी सुहागिन महिलाओ ने श्रद्धा व भक्ति के साथ हरितालिका तीज पर्व मनाया. कांड्रा डोकाकुली, बानाडुंगरी, लाहकोठी, आरपीएफ शिव मंदिर, आजाद बस्ती, कंचन पाड़ा, मध्य बस्ती, बांधकुली, कांड्रा एसकेजी शिव मंदिर कॉलोनी सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में हरितालिका तीज मनाया गया.
देखें video
विज्ञापन