कांड्रा/ Bipin Varshney : जैक बोर्ड ने बीते दिनों ही दसवीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए थे. वहीं हर साल की तरह इस साल भी कांड्रा के हरिश्चंद्र विद्या मंदिर का रिजल्ट शत्-प्रतिशत रहा. जिसमें 25 विद्यार्थियों में 21 प्रथम और 4 ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. विद्यालय की टॉपर दीपा कुमारी ने 91.80 प्रतिशत जबकि दूसरे स्थान पर रीता कुमारी 80.60 और तीसरे स्थान पर रिया ने 79.20 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम उज्ज्वल किया.
विद्यालय के बेहतर रिजल्ट से शिक्षक और अभिभावक प्रसन्न हैं. इस बात की जानकारी प्रधानाध्यापक जेडी महतो ने दी. दीपा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा माता-पिता को दिया और कहा कि सभी ने पढ़ाई में उनका भरपूर सहयोग किया दीपक का सपना एक डॉक्टर बनने का है और वह इंटर के बाद नीट की तैयारी करना चाहती है.
बता दे कि विद्यालय का संचालन सरायकेला ग्लास कंपनी करती थी. वर्ष 93 से कंपनी बंद होने से शिक्षक ही विद्यालय का संचालन कर रहे हैं. पर्याप्त संसाधनों के अभाव के बाबजूद रिजल्ट शत् प्रतिशत होना विद्यालय के लिए गौरव का विषय है.