कांड्रा/ Bipin Varshney पंचायत अंतर्गत हरिजन कल्याण समिति कांड्रा बस्ती डोकाकुल्ही में शनिवार को हरी मंदिर के प्रांगण में हरिनाम संकीर्तन में आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन शामिल हुए. वहीं मंत्री एवं अतिथियों का स्वागत माला पहना कर किया गया.
मंत्री ने राधा कृष्ण मंदिर में मत्था टेक झारखंडवासियों के लिए सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा. वहीं विधायक फंड से मंदिर के जीर्णोधार का वादा किया. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री राधा गोविंद अखंड नाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. वहीं इस मौके पर हरि संकीर्तन समिति के अध्यक्ष स्व. घांसीराम कालिंदी के पुत्र बीरेंद्र कालिंदी ने बताया कि 11मार्च से 26 मार्च तक चलने वाले संकीर्तन में झारखंड और पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध 10 संकीर्तन मंडली शिरकत कर रहे हैं तथा आज रात्रि जागरण और कल धूलट के साथ कीर्तन का समापन होगा.
video
आपको बता दें कि हरि संकीर्तन में प्रतिदिन भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. हरि संकीर्तन से कांड्रा डोकाकुल्ही के साथ आस पास पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका है. उन्होंने बताया कि कीर्तन के समापन के बाद भक्तों के बीच भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
मौके पर मंत्री के साथ केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा, राजेश भगत, लालबाबु महतो, दिलीप दे, मनीष प्रसाद, सुशेन कालिंदी, धीरेन कालिंदी, गौर प्रसाद कालिंदी संग समिति के सदस्य मौजूद रहे.
बाईट
चम्पई सोरेन (मंत्री)
Reporter for Industrial Area Adityapur