कांड्रा (Bipin Varshney) हरिहरपुर- श्रीरामपुर फुटबॉल मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आदिवासी एभेन अखाड़ा द्वारा आयोजित 31वां दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 शनिवार को सम्पन्न हुआ.
फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का शुभारंभ आदिवासी एभेन अखाड़ा के अध्यक्ष रामदास टुडू ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया. वही फुटबॉल प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीमों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. फुटबॉल प्रतियोगिता में चैम्पियन रहे राजेश स्पोर्टिंग को ट्रॉफी के साथ 1 लाख, उप विजेता गोल्डन जोकर एफसी को ट्रॉफी के साथ 80 हजार, तृतीय स्थान पर रहे महेश स्पोर्टिंग को 40 हजार एवं चौथे स्थान पर रहे आर्मी इलेवन को 40 हजार, पांचवां आजाद क्लब पिंड्राबेड़ा, छठा एकेएसएएम राहेरगोड़ा, सातवां जूनियर एफसीसीएचपी, आठवां श्री राम स्पोर्टिंग श्रीरामपुर के टीम को 15- 15 हजार रूपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
देखें video
इस फुटबॉल प्रतियोगिता में 48 टीमों ने भाग लिया था. इसके अलावे बेस्ट प्लेयर, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट रेफरी, मैन ऑफ द सीरीज और प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को यूनिक स्पॉर्स कांड्रा के प्रोपराइटर नीरज सिंह के तरफ से प्राइज दे कर सम्मानित किया गया. मौके पर आदिवासी एभेन अखाड़ा के अध्यक्ष रामदास टुडू ने कहा कि युवाओं को खेल से हमेशा जुड़े रहना चाहिए. खेल से जुड़े लोग बुरे संगत से दूर रहते हैं. साथ ही खिलाडियों में अनुशासन एवं एक-दूसरे को सहयोग करने की भावना जागती है, नेतृत्व क्षमता विकसीत होता है.
बाईट
रामदास टुडू
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बीस सूत्री सह जिला उपाध्यक्ष राम हांसदा, विशिष्ठ अतिथि
झामुमो केन्द्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, कार्यकारी अध्यक्ष गोरखा हांसदा, अविनाश सोरेन, मुंशी हांसदा, दीपक माझी, गौतम महतो, प्रधान मार्डी, सुनाराम मार्डी, सुजान हांसदा,बिरमल टुडू, इंद्रो मुर्मू, रविन्द्र हांसदा, कोषाध्यक्ष राजन टुडू, माझी बाबा भीम हांसदा, लालबाबू महतो,उदय भूमिज, भीम सोरेन, वीरेन सोरेन, दशरथ हांसदा,दुर्गा सिंह सरदार,राजा राम बास्के, विक्रम हांसदा, मुकेश महतो,सचिन हांसदा, सोहन हांसदा, विक्रम हांसदा, सिकंदर हांसदा, नूना राम, सोमनाथ महतो, लक्खी राम टुडू, हुसैन मार्डी, माझीबाबा भूजनाथ मार्डी, संग्राम टुडू, नीरज सिंह, कृष्णा सिंह सरदार, गोकुल सरदार, राहुल हांसदा, नीतीश बास्के, गोविन्द हांसदा, विक्रम सिंह सरदार, जय सिंह सरदार, संजय हांसदा, बुधेश्वर नायक, पवन हांसदा, मनसा मुर्मू, भादो टुडू, रवि महतो, भोगन हांसदा,आदि उपस्थित थे. इस पूरे फुटबॉल टूर्नामेंट का संचालन अध्यक्ष रामदास टुडू, महासचिव राजेश भगत एवं संतोष टुडू द्वारा किया गया.
Reporter for Industrial Area Adityapur