KANDRA कोरोना महामारी के ठीक दो साल बाद सरकार की अनुमति से राज्य के सभी विद्यालय खुल गए हैं. स्कूलों के खुलने से छात्र उत्साहित हैं.
सरायकेला- खरसावां जिले में भी सभी सरकारी और निजी स्कूलों के खुलने से स्कूलों की रौनक लौटने लगी है.
कांड्रा स्थित गुरुकुल वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में दिनांक मंगलवार से छोटे बच्चों की सभी कक्षाएं शुरू हो गई है. कोरोना त्रासदी के बाद पहली बार विद्यालय जाने से बच्चों में काफी उत्साह नजर आया. विद्यालय की प्रधानाचार्य शुक्ला मजूमदार ने कहा कि पहले विद्यालय की साफ- सफाई एवं विद्यालय को सैनिटाइज किया गया है. शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को अपने कार्य के लिए तैयार किया गया है. नामांकन के बाद बच्चों ने स्कूल देखा ही नहीं था. आज विद्यालय का प्रथम दिन था, इसीलिए स्कूल को काफी अच्छे तरीके से सजाया गया है, ताकि बच्चों को विद्यालय देखने में अच्छा लगे और उन्हें सहज महसूस हो. साथ ही विद्यालय में आए सभी विद्यार्थियों को चॉकलेट बांटा गया.