कांड्रा/ Bipin Varshney गुप्ता ऑटोमोबाइल कांड्रा की प्रोपराइटर अर्चना गुप्ता ने अपने इंडियन ऑयल पंप के 10 वर्ष पूरे होने की खुशी में केक काटकर वर्षगांठ मनाई. अर्चना गुप्ता ने पंप के 10 वर्ष पूरे होने पर अपने सभी स्टाफ को तोहफा दिया एवं सभी स्टाफ की खूब तारीफ की जिनकी बदौलत ही पूरे पंप का संचालन किया जा रहा है.


विज्ञापन
उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि इंडियन ऑयल के अधिकारियों, ट्रांसपोर्टर्स एवं ग्रामीणों के सहयोग से ही यह पंप सुचारू रूप से संचालित हो रहा है. इस मौके पर इंडियन आयल के चंद्र भूषण प्रबंधक (खुदरा विक्रेता) रांची मंडल कार्यालय, कुणाल किशोर, विक्रय अधिकारी टाटा वन,ऋषि कुमार विक्रय अधिकारी टाटा टू के साथ- साथ अतिथिगण मौजूद हुए.
Video

Reporter for Industrial Area Adityapur
विज्ञापन