कांड्रा (Bipin Varshney) क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा बनाए जा रहे पावर ग्रिड स्टेशन के निर्माण पर स्थानीय ग्रामीणों ने आपत्ति दर्ज कराई है और विरोध प्रकट करते हुए बुधवार सुबह से ही निर्माण कार्यस्थल पर सैकड़ो की संख्या में डटे रहे. वहीं ग्रामीणों ने एक स्वर में पावर ग्रिड सबस्टेशन निर्माण का विरोध किया है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना ग्राम सभा की अनुमति लिए वन विभाग की भूमि पर पावर ग्रिड स्टेशन का निर्माण नियमों के अनुकूल नहीं है. इससे सिर्फ औद्योगिक प्रतिष्ठानों को लाभ पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, जबकि पावर ग्रिड स्टेशन बनने से स्थानीय लोग प्रभावित होंगे. घरेलू उपभोक्ताओं को इस ग्रिड से कोई लाभ नहीं होगा. सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में निर्माण कार्य का विरोध किया है और पूर्व में हुए आमसभा पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए विभाग को चेतावनी दी है. वहीं पावर ग्रिड निर्माण कार्य करने पहुंचे अधिकारियों ने सभी ग्रामीणों से वार्त्ता कर आश्वासन दिया कि जब तक ग्रामीणों की सहमति नहीं रहेगी तब तक काम नहीं करेंगे. विरोध प्रदर्शन में कई महिला समितियों के साथ ग्रामीण उपस्थित थे.