कांड्रा: कांड्रा पंचायत अंतर्गत कांड्रा भट्टी गली के समीप बने ग्राम देवता के मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. बता दें कि मन्दिर के क्षतिग्रस्त होने से लोगों को पूजा करने में काफी मुश्किल होती थी. जिसको देखते हुए ग्राम देवता के मंदिर का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है. ग्राम देवता मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए समाजसेवी रोशन साव ने सहयोग किया.
बता दें कि ग्राम देवता मंदिर कांड्रा वासियों के आस्था से जुड़ा हुआ है. कांड्रा के ग्रामीण हर साल धूमधाम से ग्राम देवता की पूजा करते हैं, ताकि क्षेत्र में खुशहाली बनी रहे. ग्राम देवता मंदिर पर लोगों को काफी विश्वास है. मान्यता है कि ग्राम देवता मंदिर में सच्चे मन से जो भक्त अपनी मनोकामना मांगते हैं उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाते हैं. ग्रामीणों की आस्था ग्राम देवता पर काफी है. यही कारण है कि ग्रामीण हर साल ग्राम देवता की पूजा बड़े विश्वास और धूमधाम से करते हैं. मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, आनंद साव, तुलसी दास, अमित यादव, अशोक प्रसाद, विजय महतो, इंदर गोस्वामी, विनोद सेन आदि मौजूद रहे.
Exploring world