कांड्रा/ Bipin Varshney शनिवार देर रात कांड्रा रेलवे स्टेशन के आउटर पोस्ट के ट्रैक संख्या- 7 पर मालगाड़ी के गार्ड का केबिन बेपटरी हो गया. जिससे थोड़ी देर तक सीकेपी मंडल के सभी स्टेशनों में हड़कंप मच गया. वैसे इस दुर्घटना में रेलवे को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. टाटानगर से पहुंचे हाइड्रोलिक क्रेन से केबिन को लोकेट कर वापस गंतव्य के लिए करीब 2:30 बजे के आसपास रवाना किया गया.
विज्ञापन
प्राप्त जानकारी के अनुसार मालगाड़ी बंडामुंडा से एसएनएफसी जा रही थी. कांड्रा से गुजरने के क्रम में मास्टर ब्रेक के कारण गार्ड का केबिन पटरी से उतर गया. जिसके बाद सीकेपी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों में सायरन बजने लगा, जिसके बाद रेलवे के अधिकारी सक्रिय हुए और करीब तीन घंटे में दुर्घटनाग्रस्त केबिन को लोकेट कर स्थिति सामान्य कर दिया.
विज्ञापन