कांड्रा (Bipin Varshney) ग्राम पंचायत सचिवालय परिसर स्थित प्रज्ञा केंद्र में सोमवार से आधार कार्ड बनाने का कार्य आरंभ हो गया. पंडित श्यामा पद बनर्जी के द्वारा विधि विधान से पूजन के बाद आधार कार्ड बनाने का कार्य आरंभ हुआ. इससे पूर्व स्थानीय मुखिया शंकरी सिंह द्वारा फीता काट कर उद्घाटन किया गया.
प्रज्ञा केंद्र के संचालक विजय श्रीवास्तव ने बताया कि अब आधार कार्ड के लिए लोगों को यहां वहां नहीं भटकना पड़ेगा, बल्कि सुविधाजनक तरीके से उन्हें अपने पंचायत में ही इसकी सुविधा मिलेगी. प्रज्ञा केंद्र में नए आधार कार्ड के निर्माण के साथ-साथ आधार कार्ड में आवश्यक सुधार, फिंगर प्रिंट अपडेटिंग, जन्मतिथि का अंकन जैसे कार्य संपादित होंगे. इस केंद्र का आरंभ होने से स्थानीय लोगों में खुशी है. उदघाटन समारोह में पंचयात सचिव जवाहरलाल मंडल, पूर्व उपमुखिया सुबोध सिंह,जल सहिया सरस्वती महतो, स्वयंसेवक देवाशीष महतो, आजाद टुडू, चाँदनी श्रीवास्तव, नितेश श्रीवास्तव के साथ कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए.
video