कांड्रा/ Bipin Varshney वर्षों से बंद पड़े कांड्रा ग्लास फैक्ट्री में गुरुवार देर शाम भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें ऊंची उठने लगी और आसमान पर धुएं का अंबार छा गया. आग की भयावहता को देखते हुए आसपास स्थित रिहायशी बस्तियों में हड़कंप मच गया.
लोग किसी अनहोनी की आशंका से बुरी तरह सहम गए. तत्काल इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई साथ ही साथ स्थानीय पुलिस को भी अवगत कराया गया. सूचना पाकर दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास आरंभ किया. अगलगी कि इस घटना के पीछे स्पष्ट कारण अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सब कुछ नशेड़ी और असामाजिक तत्वों का कारनामा है.
नशेड़ी और असामाजिक तत्वों के लिए बंद पड़ी ग्लास फैक्ट्री सैरगाह बन गई है और नशापान के लिए इससे सुरक्षित जगह उनके लिए कहीं और नहीं है, जहां रात के अंधेरों के अलावा दिन के उजालों में भी नशेड़ियों का बेरोकटोक जमावड़ा रहता है. संभवत: नशेड़ियों के कारनामे से ही लोगों की जान पर शामत आ गई. इस बीच घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस के जवान भी मौजूद हैं और दमकल कर्मियों को सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
video