कांड्रा (Bipin varshney) कांड्रा में बुधवार को कई जगह गणेश चतुर्थी पर भगवान श्री गणेश पूजन उत्सव की धूम रही. इस अवसर पर विभिन्न बस्ती एवं मोहल्लों में श्री गणेश पूजा का आयोजन किया गया एवं सभी पंडालों का विधिवत समाज सेवियों फीता काट कर उद्घाटन किया.
युवक समिति कांड्रा मध्य बस्ती द्वारा आयोजित गणेश पूजा पंडाल का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद सदस्य सुधीर महतो, पूर्व मुखिया होनीसिंह मुंडा, समाजसेवी राम महतो, लालबाबू महतो ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया.
इसी तरह युवक समिति कांड्रा बांधकुली में पूर्व मुखिया होनी सिंह मुंडा, हरिजन कल्याण समिति नरेंद्र नगर में संयुक्त रूप से जिला परिषद सदस्य पिंकी मंडल, जेएमएम केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, गम्हरिया प्रखंड के 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा,राजेश भगत, राम महतो, लालबाबू महतो, दिलीप दे, संजय महंती, किशोर संघ कांड्रा कॉलोनी में भाजपा एसटी मोर्चा के कोषाध्यक्ष गणेश महाली, मुन्ना मंडल, विद्यासागर दुबे, कामदेव महतो के द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया एवं क्षेत्र में सुख शांति एवं समृद्धि के लिए मंगल प्रार्थना की गई.
मौके पर भक्तों द्वारा प्रथम पूज्य देव विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की. देर शाम तक लोग विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण करते हुए भगवान श्री गणेश के दर्शन कर पूजा-अर्चना की.