कांड्रा: सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा स्थित बड़ा हरिहरपुर में आदिवासी एवेन अखाड़ा के तत्वाधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका समापन बुधवार को हुआ. कार्यक्रम में मुख्य रूप से झामुमो नेता सह आदिवासी एवेन अखाड़ा के अध्यक्ष राम दास टुडू, कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, रामकृष्ण फोर्जिंग चीफ पीपुल ऑफिसर शक्तिपद सेनापति, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा केंद्रीय सदस्य कृषणा बास्के ने फाइनल मुकाबले की शुरुआत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व किक लगाकर की.

प्रतियोगिता में बंगाल व झारखंड के कुल 48 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सभी को पीछे छोड़ते हुए विभान एफसी श्रीरामपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरे स्थान एबीसी बेलटांड, तृतीय स्थान पर नायक ब्रदर्स, चौथे स्थान पर दीपू एसपीटी रही. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राम दास टुडू ने कहा कि, हमारे देश में लोकप्रिय खेलों में से एक फुटबॉल है, जो शहरी क्षेत्र के साथ- साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी खेली जाती है. फुटबॉल ही एकमात्र ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ियों के शरीर के सभी अंग क्रियाशील रहती है. अगर उचित प्लेटफॉर्म मिले तो ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी क्षेत्र व देश का नाम रोशन कर सकते हैं.
वहीं शक्तिपद सेनापति ने सभी खिलाड़ियों का धन्यवाद करते हुए टीम को हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया. आदिवासी एवेन आखड़ा के अध्यक्ष रामदास टुडू, महासचिव राजेश भगत, संरक्षक गौतम महतो, संयोजक विर्मल चंद्र, टुडू, कमेटी के एक्टिव मेंबर संतोष टुडू, बलराम मुर्मू, उमेश टुडू, राजेश महतो, माझी बाबा बैजनाथ माझी मुख्य अतिथि के रुप में, रामकृष्ण फोर्जिंग चीफ पीपुल ऑफिसर शक्ति सेना पति, कांड्रा थाना प्रभारी राजन कुमार, मो. अख्तर, मोहमद शमीम, उपस्थित थे
