कांड्रा/ Bipin Varshney थाना अंतर्गत कांड्रा मोड़ के समीप बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार देर शाम करीब 7:30 बजे के आसपास कारोबारी चित्तरंजन मंडल को गोली मार दी. गोली चित्तरंजन के कमर और जांघ के बीच लगी है. गंभीर रूप से घायल चित्तरंजन को स्थानीय लोगों के सहयोग से टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया है.


इधर सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन अपराधी चितरंजन मंडल के दुकान पर पहुंचे और नोक-झोंक के बाद गोली मार दी और सरायकेला की ओर भाग निकले. मालूम हो कि पिछले महीने 19 अप्रैल को सीमेंट व्यवसायी संजय बर्मन को रंगदारी की मांग को लेकर अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मार दी थी. पुलिस अब तक उस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है. एक महीने के भीतर अपराधियों ने गोली चालन की दूसरी घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी है. वही कांड्रा पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने लगे हैं.
देखें video
