कांड्रा/ Bipin Varshney सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा थाना अंतर्गत कांड्रा- डुमरा मुख्य मार्ग स्थित एसबी ट्रेडर्स के मालिक संजय बर्मन को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. घटना के बाद अपराधी मौके से भाग निकले. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें कांड्रा थाना पहुंचाया. जहां से पुलिस टीएम लेकर निकली है.


बताया जाता है कि संजय को दो गोलियां लगी है. एक पैर में और एक जांघ में. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. बता दें कि कांड्रा में पिछले दिनों भी दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था. उसमें से एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है जबकि अन्य अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं. कांड्रा में दिनदहाड़े इस तरह की घटना से लोगों में भय का माहौल है. घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश देखा जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. टीएमएच पहुंचे संजय बर्मन के भतीजे यश बर्मन ने बताया कि दो बाईक पर सवार चार अपराधी दुकान पर पहुंचे और दस लाख की रंगदारी की मांग की. नहीं देने पर गोली मारकर फरार हो गए. जाते- जाते उसके चाचा के सर में पिस्तौल के बट से मार दिया जिससे उनका सर फट गया. दो गोली जांघ में लगी है.
बाईट
यश बर्मन (घायल का भतीजा)
