कांड्रा: रविवार देर शाम चलती टीवीएस हेवी ड्यूटी टू व्हीलर संख्या WB58BC 3472 में अचानक आग लग गई. जिससे देखते ही देखते टू व्हीलर पूरी तरह जल खाक हो गया. गनीमत रही कि आग लगते ही टू व्हीलर सवार गाड़ी छोड़ दूर हट गया जिससे जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई.
उधर मोपेड में आग लगते ही राहगीरों की भीड़ लग गई. तत्काल इसकी सूचना दुकानदारों ने कांड्रा थाने को दी. वही नजदीकी दुकानदार हरे कृष्ण मालवीय द्वारा फायर सिस्टम लाया गया. जिससे किसी तरह आग पर काबू पाया गया, मगर मोपेड पूरी तरह खाख में तब्दील हो चुका था.
मिली जानकारी के अनुसार मोपेड चालक शाहिद गुल कांड्रा मोड़ स्केप्ट टाल से कांड्रा बाज़ार आ रहा था. इसी दौरान अचानक पेट में आग लग गई और देखते ही देखते मोपेड आग के गोले में तब्दील हो गया. बता दें कि 1 महीने के भीतर यह दूसरी घटना है, जब चलती गाड़ी में अगलगी की घटना हुई है. इससे पूर्व टाटा- कांड्रा मार्ग पर एएसएल मोटर के समीप चलती स्कूटी में आग लगने से स्कूटी जलकर राख हो गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
video