सरायकेला जिले के कांड्रा थाना अन्तर्ग मध्य बस्ती में शिवा सरदार के कच्चे मकान में मंगलवार को अचानक आग लगने से हज़ारो का सामान एवं नगदी जलकर खाख हो गया. कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार मध्य बस्ती के शिवा सरदार के कच्चे घर में मंगलवार को करीब 11 बजे सुबह लग गयी. देखते ही देखते अचानक आग की लपटें उठने लगीं. आग की लपटें देख पड़ोसियों ने कांड्रा थाना और दमकल विभाग को सूचित किया.
वहीं मामले की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाने की पुलिस और कांग्रेसी नेता प्रकाश कुमार राजू तत्काल मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू के प्रयास में जुटे रहे. इसी बीच आधुनिक पावर प्लांट की दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हालांकि आग पर काबू पाने के बाद झारखंड अग्निशमन विभाग की दमकल भी मौके पर पहुंची. हालांकि इस अगलगी से शिवा सरदार का मकान पूरी तरह जलकर खाक हो गया.
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से पीड़ित शिवा सरदार को मदद की गुहार लगाई है. कांड्रा थाना प्रभारी ने पीड़ित को हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. वैसे आग कैसे लगी यह जांच का विषय है. वहीं स्थानीय लोगों की सूझबूझ और एन वक्त पर पहुंची आधुनिक पावर प्लांट के दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.